t20 वर्ल्ड कप 2024 का अपडेट: कब और कहां हो रहा है t20 पुरुष वर्ल्ड कप

आप तो जानते ही होंगे कि हर 2 साल के अंतराल में t20 वर्ल्ड कप होता है और इस वर्ल्ड कप में कुल 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टीम भाग लेते हैं। तो इसी शेड्यूल में आईसीसी के नियम अनुसार 2024 में t20 पुरुष वर्ल्ड कप होने जा रहा है जो वेस्ट इंडीज एवं यूनाइटेड स्टेट में मिलाकर आयोजन किया है।

इस बार का यह t20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है जहां पर पहला मैच यूनाइटेड स्टेट्स बनाम कनाडा का होगा। और इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को वेस्ट इंडीज के किंग्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

लेकिन इससे पहले बहुत सारे क्रिकेट विशेषण का इस वर्ल्ड कप के बारे में बहुत कुछ तरह-तरह के अपडेट आरहा हैं। और इसके एलावा भी सबसे ज्यादा नजर रहेगी वर्ल्ड के सबसे अच्छे t20 बैट्समैन के साथ-साथ t20 बॉलर के ऊपर।

हालांकि t20 वर्ल्ड कप को लेकर विश्व के हर एक देश में बहुत सारे आलोचना हो रहे हैं लेकिन किसी बीच आईपीएल 2024 चलते हुए लगभग हर एक देश ने अपना t20 स्क्वाड बता दिया है। जिसमें भारत का लिस्ट भी मौजूद है।

आईपीएल 2024 का अपडेट जहां पर आप जान सकते हैं इस बार का t20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम का हाल

तो इस t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने इंडिया के लिए जो लिस्ट निकला है उसमें जीसस प्लेयर है वह हे:

  • रोहित शर्मा,
  • विराट कोहली
  • हार्दिक पांड्या
  • सब जायसवाल
  • सूर्यकुमार यादव
  • संजू सैमसन
  • ऋषभ पंत
  • रविंद्र जडेजा
  • कुलदीप यादव
  • शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल
  • हर्षदीप सिंह
  • युजवेंद्र चहल
  • मोहम्मद सिराज
  • जसप्रीत बुमराह।

इसके अलावा बीसीसीआई ने चार प्लेयर को t20 स्क्वाड के रिजर्व लिस्ट में रखा है, और वह चार है रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभ मंगल, खलील अहमद।

हालांकि अभी आईपीएल का कुछ मैच को देखते हुए वर्ल्ड कप का यह t20 स्कॉट का कुछ अदल बदल हो सकता है। तो अगर ऐसा होता है तो आपको हम जरूर इसलिए के जरिए सूचित कर देंगे।

Leave a Comment