भारत के वनडे एवं t20 में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड

आजकल की क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा t20 एवं वनडे मैच खेला जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है टेस्ट क्रिकेट के तुलना में वनडे एवं t20 मैच में जबरदस्त बैटिंग देखने को मिलता है जहां पर बहुत कम गेंद में बहुत ज्यादा रन होते हैं। इसीलिए देखा जाता है कि आजकल के हर एक t20 एवं वनडे सीरीज में कुछ ना कुछ नया रन बनाने का रिकॉर्ड जरूर बनता है।

ठीक वैसे ही भारत के हर एक t20 एवं वनडे सीरीज में रन का कुछ ना कुछ नया रिकॉर्ड जरूर बनता है। तो क्या हम सब यह जानते हैं कि भारत के t20 तथा वनडे में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड कितने बॉल में बनाया।

भारत के वनडे क्रिकेट मैं सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट के लिए वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात करें तो उसमें एक आश्चर्य जनक चीज है, कौन से भारतीय प्लेयर ने सबसे तेज अर्ध शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया एवं कितने बॉल में बनाया।

भारत के वनडे एवं t20 में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड

भारतीय ऑल राउंड क्रिकेटर अजीत आगरकर इन्होंने 2000 साल में जिंबॉब्वे के विरोध राजकोट के एक वनडे में सिर्फ 21 गेंद खेल कर 50 रन बना लिया था और उसे मैच में उन्होंने 67 रन का एक नवाद पारी खेला। यह रहकर करते हुए उन्होंने चार चक्के एवं साथ मौके जोड़ा जिसके बादुलत वह सिर्फ 21 गेंद में ही 50 रन करके भारत की तरफ से एकमात्र क्रिकेटर बन गया जो इतने कम गेंद खेल कर इतनी तेज अर्ध शतक बनाया।

अगर आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार को देख तो इस लिस्ट में अब डी विलियर्स, सनत जयसूर्या, अफरीदी जैसे खिलाड़ी मौजूद है। बाकी अगर आप भारतीय खिलाड़ियों के नजरिए से देखे तो इस लिस्ट में अजीत आगरकर के वाद कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ एवं युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम आता है जो 50 रन बनाने के लिए 22 गेंद लगा दिया।

प्लेयर का नामगेंद
अजीत आगरकर21 गेंद
कपिल देव22 गेंद
वीरेंद्र सहवाग22 गेंद
राहुल दविड़22 गेंद
युवराज सिंह22 गेंद

विश्व क्रिकट मैं सबसे तेज वनडे में अर्धशतक करने वाले भारतीय क्रिकेटर में से यह पांच क्रिकेटर का नाम ही आता है। हालांकि आजकल जिस तरीके का गेंद एवं बल्ला क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाता है, इसीलिए आजकल यह रिकॉर्ड को तोड़ने का संभावना सबसे ज्यादा है।

यह भी परे: अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज बनाने का रिकॉर्ड के बारे में जाने

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेटर द्वारा अर्धशतक तालिका में सबसे तेज रन का रिकॉर्ड में एक ऑल राउंडर होने के बावजूद भी अगर आप शतक वाले लिस्ट को देख तो यहां पर इस युग का सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन विराट कोहली का नाम ही भारत के तरफ से आएगा, जिन्होंने सिर्फ 52 गेंद में 100 रन कर लिया था।

उसके बाद इस लिस्ट में और एक भारतीय बैट्समैन आता है जिनका नाम है वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने सिर्फ साथ गेंद में ही शतक बनाया न्यूजीलैंड के खिलाफ। उसके बाद फिर से विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने 61 गेंद में तौरत और बैटिंग करते हुए शतक बनाया।

प्लेयर का नाम कितना गेंद लगा कौन से टीम के विरुद्ध
विराट कोहली 52 बाल ऑस्ट्रेलिया
वीरेंद्र सहवाग60 बाल न्यू जीलैंड
विराट कोहली61 बाल ऑस्ट्रेलिया
केएल राहुल62 बाल नीदरलैंड
रोहित शर्मा53 बाल अफगानिस्तान

तो वनडे क्रिकेट के मुताबिक भारत की तरफ से सबसे तेज शतक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली को ही जाता है।

भारतीय क्रिकेट में T20 मैच में तेज रन बनाने का रिकॉर्ड

आजकल इस T20 के जमाने में क्या आप भारत के टीम के T20 रिकॉर्ड के बारे में कुछ जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय क्रिकेटर मैं से सबसे तेज अर्थ शतक का रिकॉर्ड का नाम है युवराज सिंह जिन्होंने सिर्फ 12 गेंद खेलकर ही इंग्लैंड के विरोध अर्धशतक बना लिया था वह भी 2007 में ही।

उसके बाद अगर किसी प्लेयर का नाम आता है तो वह है कल राहुल जिन्होंने स्कॉटलैंड के विरुद्ध 2021 में सिर्फ 18 बॉल खेल कर 50 रन बनाया। बाकी और भी प्लेयर T20 में बहुत तेज अर्धशतक बना चुके हैं जो नीचे लिस्ट में दिया गया है:

प्लेयर का नाम कितना गेंद लगा कौन से टीम के विरुद्ध
युवराज सिंह12 गेंद इंग्लैंड
केएल राहुल18 गेंद स्कॉटलैंड
सूर्यकुमार यादव18 गेंद साउथ अफ्रीका
गौतम गंभीर 19 गेंद श्री लंका
रोहित शर्मा19 गेंद ऑस्ट्रेलिया

इसके अलावा अगर आप T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यादा 4000 रन बनाने वाले बैट्समैन के बाद करें तो उसमें रोहित शर्मा एवं विराट कोहली का नाम ही आता है।

हालांकि यह दोनों बैट्समैन के बाद और भी बहुत सारे बैट्समैन का नाम आता है जिन्होंने हाल ही में अभी T20 इंटरनेशनल में 2000 रन ही बनाया लेकिन उन लोगों का औसत बहुत ही बढ़िया है, और इन लोगों का नाम आपको नीचे लिस्ट पर ही देखने को मिलेगा।

प्लेयर का नाम कुल रन कितना हुआ
रोहित शर्मा 4231 रन
विराट कोहली 4188 रन
सूर्यकुमार यादव 2461 रन
केएल राहुल 2265 रन
शिखर धवन 1759 रन
महेंद्र सिंह धोनी 1617 रन

ऊपर दिए गए लिस्ट में आपको जो भी बैट्समैन का नाम दिख रहा है, उनमें से सिर्फ सूर्यकुमार यादव एवं केएल राहुल ही अभी T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहा है। इसके अलावा बाकी सारे प्लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट से अवसर ले चुके हैं।

आशा करता हूं आप इसलिए को पढ़कर यह बहू भी जान गए हैं कि भारतीय क्रिकेट के इंटरनेशनल वनडे एवं T20 में कौन-कौन से बैट्समैन सबसे तेज अर्धशतक एवं शतक रन बनाया।

Leave a Comment