कोई भी क्रिकेट मैच को लाइव देखने का मजा ही कुछ अलग होता है। अक्सर ही हम लोग जब टीभी में कोई भी क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण देखते हैं तब हमारे परिवार के साथ बैठकर ही इसका आनंद लेता पसंद करते हैं। लेकिन दोस्तों आजकल मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा होने के कारण, लोग चाहते है कि अपने मोबाइल पर ही हर एक लाइव क्रिकेट मैच को देखे।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है, अगर कोई मोबाइल पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय वनडे या फिर t20 मैच को लाइव देखना चाहते है, तो वह कैसे देख पाएगा। यहां फिर यह भी हो सकता है कि आप टीवी में किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते है, तो वह कौन सी चैनल पर आ रहा है यह केसे जाने।
दोस्तों, आज का जो टी20 क्रिकेट मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मध्य हो रहा है, यह Jio Cinema में लाइव स्ट्रीमिंग दिखाया जा रहा है।
भारत का लाइव क्रिकेट मैच
भारत का किसी भी लाइव क्रिकेट मैच तीन चैनल में से किसी ना किसी चैनल में जरूर दिखाएं, और यह सारे चैनल है: disney+ हॉटस्टार, जिओ सिनेमा एवं Sports 18.
आप तो जानते ही होंगे कि अभी भारत साउथ अफ्रीका के विरुद्ध t20 मैच खेलने वाला है, जहां पर भारतसाउथ अफ्रीका के साथ अपने मिट्टी में ही टेस्ट मैच खेल रहा है जो भारत के लिए वहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसी टेस्ट मैच को देखने के लिए बहुत लोग अपने मोबाईल तथा टीवी में कौन से चैनल पर आ रहा है यह जरूर एक बार खोजने का प्रयास किया होगा। इसी चीज का उत्तर देते हुए, यह बोल सकते हैं कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका का t20 मैच Sports 18 तथा Colors Cineplex चैनल पर दिख रहा है।
लेकिन दोस्तों, क्या आप जानते हैं भारत का हर एक क्रिकेट मैच को फ्री में भी किसी ना किसी प्लेटफार्म में दिखाया जाता है, जिसको लोग हर एक मैच के दौरान ढूंढते हैं।
इस बार का भारत साउथ अफ्रीका का टी20 मैच Colors Cineplex पर दिखएगा जिसको देखने के लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने का जरूरत नहीं है।
लेकिन दोस्तों इसको छोड़कर और भी बहुत सारे ऐप इंटरनेट पर हे, जिसमें आप बिना कुछ सब्सक्रिप्शन लिए ही फ्री में भारत का किसी भी क्रिकेट मैच को लाइव अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।
हालांकि सरकार ने ऐसे बहुत इलीगल ऐप को भारत में बंद कर दिया है, लेकिन लोग अभी भी कोई ना कोई इलीगल ऐप को इस्तेमाल करके भारत के हर एक मैच को फ्री में देखते हैं वह भी अपने मोबाइल पर।
फेसबुक पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें
बहुत सारे लोगों के पास जिओ सिनेमा ऐप ना होने के कारण वह लोग फेसबुक पर ही क्रिकेट मैच को लाइव देखने के लिए ढूंढते रहते हैं।
तो फेसबुक पर किसी भी क्रिकेट मैच को देखने के लिए सर्वप्रथम आपको फेसबुक का ऐप डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद ऐप को ओपन करके वीडियो(Video) वाला ऑप्शन में जाना है जहां पर आपको एक लाइव (Live) ऑप्शन करके दिखेगा।
उसके बाद इस ऑप्शन में जाकर आपको भारत का जो भी लाइव मैच अभी चल रहा होता है उसको सर्च करना है। जैसे कि आप मान लो अभी भारत बांग्लादेश मैच का स्ट्रीमिंग चल रहा है तो आपको वहां पर जाकर सर्च करना है “India Vs South Africa t20 match 2024 live”।
ऐसा सर्च करने के पश्चात ही अभी किसी भी अप में बिना सब्सक्रिप्शन करें ही फेसबुक पर इंडिया का किसी भी मैच को देख सकते हैं।
इसके अलावा बहुत सारे लोग किसीभी क्रिकेट मैच को लाइव ना देखने के कारण वह उसे मैच का लाइव स्कोर देखना चाहते हैं। तो आप अगर इंडिया के किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Crickbuzz, Yahoo Cricket एवं Espn Cricket जैसे वेबसाइट को विसितट कर सकते हैं।
मोबाइल पर साउथ अफ्रीका बनाम भारत का लाइव मैच कैसे चलाएं
दोस्तों भारत का साउथ अफ्रीका के विरुद्ध T20 मैच को लाइव अपने मोबाइल पर देखने के लिए अभी सर्वप्रथम आपके मोबाइल पर जिओ सिनेमा ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
ऑफिशल जिओ सिनेमा ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करने के पश्चात आपको सर्वप्रथम कोई भी एक जिओ नंबर से जिओ सिनेमा एप पर रजिस्टर कर लेना है। मोबाइल ओटीपी से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको एक यूजर चुनना पड़ेगा इसके पश्चात ही आप जियो सिनेमा एप के जरिए भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीन मैच का यह T20 श्रृंखला फ्री में देख पाएंगे।
FAQs
भारत बांग्लादेश का मैच लाइव कहां दिखता है?
भारत बांग्लादेश का टेस्ट मैच Sports18 & Colors Cineplex में लाइव दिखाता है।
क्या आज का मैच लाइव दिखा रहा है?
हां, आज का भारत का मैच लाइव देखने के लिए आपके पास jio Cinema ऐप होना चाहिए।
मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें?
मोबाइल पर क्रिकेट मैच को लाइव देखने के लिए आप Sports18 & Colors Cineplex का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।