भारत का अगला मैच किसके साथ है और कब है 2024

अगर आप इंडिया का हर एक क्रिकेट मैच देखते हैं तो आप जरूर यह जानना चाहोगे कि भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कौन सी टीम के साथ है एवं यह मैच कब से है। आजकल क्रिकेट का जनप्रियता इतना बढ़ गया है कि भारत का कोई भी एक सीरीज खत्म होते ना होते ही अगला सीरीज कौन से देश के विरुद्ध है, यह जानने के लिए लोग उतावला होते हैं।

तो दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दे की 2024 के सितंबर महीने में भारत का आगामी मैच बांग्लादेश के विरुद्ध है, जहां पर बांग्लादेश का टीम भारत में आएगा एवं यह दौर 19 सितंबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक होगा। तो आईए जानते हैं, बांग्लादेश बनाम भारत सीरीज का मैच शिड्यूल कौन-कौन सी तारीख में है।

भारत का आगामी क्रिकेट मैच किसके साथ है एवं कब है जाने.

भारत का आगामी मैच: भारत बनाम बांग्लादेश

बांग्लादेश के इस भारतीय दौरा में पहले दो टेस्ट होने जा रहा है जहां पर पहला टेस्ट 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

तारिखटीम वनाम टीमफरमेटसमय
19 सितंबर से 23 सितंबरभारत बनाम बांग्लादेशटेस्ट मैच सुबह 9:30 से
27 सितंबर से 1 अक्टूबरभारत बनाम बांग्लादेशटेस्ट मैचसुबह 9:30 से
6 अक्टूबरभारत बनाम बांग्लादेश T20 मैचरात 7:00 वजे
9 अक्टूबरभारत बनाम बांग्लादेशT20 मैचरात 7:00 वजे
12 अक्टूबरभारत बनाम बांग्लादेशT20 मैच रात 7:00 वजे

भारत में बांग्लादेश के इस दौर के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत में आने वाला है जिसका सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगा। तो चलिए अभी हम लोग भारत बनाम न्यूजीलैंड का सीरीज का शिड्यूल जानते हैं।

बांग्लादेश के बाद भारत का मैच हे न्यूजीलैंड के विरुद्ध

भारत में बांग्लादेश का एह 5 मैच का दर के बाद न्यूजीलैंड का टीम भारत में आ रहा है जहां पर वह लोग 3 t20 मैच के साथ-साथ 3 टेस्ट मैच का सीरीज भी खेलने वाला है।

तारिखटीम वनाम टीमफरमेटसमय
16 अक्टूबर से 20 अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंडटेस्ट मैचसुबह 9:30 बजे से
24 अक्टूबर से 28 अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंडटेस्ट मैचसुबह 9:30 बजे से
1 नवंबर से 5 नवंबरभारत बनाम न्यूजीलैंडटेस्ट मैचसुबह 9:30 बजे से
और जाने: भारत का पांच प्रसिद्ध क्रिकेटर जिसका नाम आपको जानना आवश्यक है

इंडिया का आगामी दौर साउथ अफ्रीका में

उसके बाद इंडिया का अगला दोस्त हो तो अफ्रीका में है जहां पर इंडिया-साउथ अफ्रीका के विरोध कर t20 मैच खेलने वाला है जो 8 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2024 के बीच होने वाला है।

तारिखटीम वनाम टीमफरमेटसमय
8 नवंबर 2024भारत बनाम साउथ अफ्रीकाt20 मैचसुबह 9:30 बजे
10 नवंबर 2024भारत बनाम साउथ अफ्रीकाt20 मैचसुबह 5:30
13 नवंबर 2024भारत बनाम साउथ अफ्रीकाt20 मैचसुबह 9:30 बजे
15 नवंबर 2024भारत बनाम साउथ अफ्रीकाt20 मैचसुबह 9:30 बजे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दौर: टेस्ट सीरीज

इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा के बाद इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जाने वाला है जहां पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का 5 टेस्ट मैच का सीरीज होगा जो 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 के बीच होने वाला है। तो अभी है यह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का जो सीरीज है उसका शिड्यूल जानते हैं।

तारिखटीम वनाम टीमफरमेटसमय
नवंबर 22 से 26 नवंबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारतटेस्ट मैचसुबह 7:30 वजे से
6 दिसंबर से 10 दिसंबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारतटेस्ट मैचसुबह 9:30 वजे से
14 दिसंबर से 18 दिसंबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारतटेस्ट मैचसुबह 7:30 वजे से
26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतटेस्ट मैचसुबह 7:30 वजे से
3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतटेस्ट मैचसुबह 7:30 वजे से
और जाने: अभी भारत का सबसे अच्छा बैट्समैन का नाम क्या है?

भारत बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड का भारतीय दौर

अभी तक बीसीसीआई के शेड्यूल के अनुसार भारत का बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के मैच के बाद साल 2025 का सबसे बड़ा सीरीज भारत बनाम इंग्लैंड के साथ होने जा रहा है। यह दर 22 जनवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 के बीच होने वाला है जहां पर पांच t20 इंटरनेशनल मैच के साथ-साथ तीन वनडे मैच भी खेला जाएगा।

तारिखटीम वनाम टीमफरमेटसमय
22 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडt20 मैचशाम 7:00 वजह
25 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडt20 मैचशाम 7:00 वजह
28 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडt20 मैचशाम 7:00 वजह
31 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडt20 मैचशाम 7:00 वजह
02 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडt20 मैचशाम 7:00 वजह
6 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैचदोपहर 1:30 बजे
9 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडवनडे मैचदोपहर 1:30 बजे
12 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडवनडे मैचदोपहर 1:30 बजे

इंग्लैंड का यह भारतीय दूर से सोने के पश्चात भारत इंग्लैंड में जाने वाला है टेस्ट मैच खेलने के लिए जो 20 जून 2025 से 5 अगस्त 2025 के बीच होगा जिसमें 5 टेस्ट मैच खेला जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड: भारत का इंग्लैंड दौर

भारत का यह इंग्लैंड दोर के बीच जो पांच टेस्ट मैच खेला जाएगा, इसका शेड्यूल नीचे टेबल में दिया गया है।

तारिखटीम वनाम टीमफरमेटसमय
20 जून से 24 जूनभारत बनाम इंग्लैंडटेस्ट मैच
2 जुलाई से 6 जुलाईभारत बनाम इंग्लैंडटेस्ट मैच
10 जुलाई 2025 से 14 जुलाई 2025भारत बनाम इंग्लैंडटेस्ट मैच
23 जुलाई से 27 जुलाईभारत बनाम इंग्लैंडटेस्ट मैच
31 जुलाई से 4 अगस्त 2025भारत बनाम इंग्लैंडटेस्ट मैच

दोस्तों यह है भारतीय क्रिकेट टीम के आनेवाले 7-8 सीरीज का शेड्यूल, जिसको देखकर हमारे इंडियन टीम के लिए आने वाले 2025 साल तक कौन-कौन से देश के विरुद्ध मैच खेलने वाला है, इसके बारे में जान गए होंगे।

लोगों के द्वारा पूछे जाने वाला कुछ प्रश्न एवं उत्तर

भारत का आगामी मैच कौन सी टीम के साथ है?

भारत का आगामी मैच बांग्लादेश के साथ है।

इंडिया का अगला T20 मैच किसके साथ है?

इंडिया का अगला T20 मैच बांग्लादेश के विरोध है।

भारत अभी किसके साथ टेस्ट मैच खेलने वाला है?

भारत अभी बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच खेलेगा।

भारत 2024 में कितने टेस्ट मैच खेलेगा?

2024 में भारत कुल 10 टेस्ट मैच खेलने वाला है।

Leave a Comment