जब भी क्रिकेट दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग का बाद आता है, तब सीएसके टीम को हमेशा से ही एक प्रभावशाली टीम के तौर पर देखा जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है, चेन्नई सुपर किंग्स टीम का जनप्रियता। हम लोग यह तो जरुर जानते ही होंगे कि विश्व क्रिकेट के जगत में इंडियन प्रीमियर लीग जैसा बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट और कहीं पर होता ही नहीं है। इसलिए सीएसके(CSK) का बोर्ड हमेशा से ही हर एक सीजन के लिए अपने टीम में जो भी प्लेयर को लेते हैं, वह बहुत ही सोच समझकर एवं अनुभव साली ही लेते हैं।
और एक बात आप यह जरुर जानते होंगे कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के बाद सीएसके टीम सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब जीता है, और इसका सबसे बड़ा कारण है हर एक आईपीएल सीजन में टीम पर अनुभव प्लेयर का उपस्थित होना। उदाहरण के तौर पर आप महेंद्र सिंह धोनी को ही ले सकते हैं।
लेकिन हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल के अक्शन पर सी.एस.के ने कुछ प्लेयर को अपने टीम में दोबारा रखने का फेसला करके वह सारे प्लेयर को अगले सीजन के लिए रिटर्न कर लिया। तो सीएसके एवं आईपीएल के फेन होने के नाते क्या आप सीएसके टीम 2025 का प्लेयर लिस्ट को देखना नहीं चाहोगे।
अभी तक का चेन्नई सुपर किंग्स का टीम 2025 को एक नजर में नीचे देखें:
महेंद्र सिंह धोनी (C) | रविंद्र जडेजा |
ऋतुराज गायकवाड | मतिशा पतिराना |
शिवम दुबे | डेविड कन्वे |
राहुल त्रिपाठी | रविचंद्रन अश्विन |
विजय शंकर | सेम करन |
दीपक हुडा | कमलेश नगरकोटी |
श्रेयस गोपाल | मुकेश चौधरी |
नूर अहमद | खलील अहमद |
चेन्नई सुपर किंग्स 2025 मेगा एक्शन (Chennai Super Kings Mega Auction Player)
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के हर एक ऑक्शन में हमेशा से ही ज्यादा से ज्यादा अनुभव भी प्लेयर लेने के लिए जाने जाते हैं। इसी के कारण ही सीएसके के टीम को अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में इतना सफलता मिला है। इसी तथ्य को मानते हुए चेन्नई सुपर किंग्स का टीम, आईपीएल 2025 के ऑप्शन पर अपने टीम में ज्यादा से ज्यादा अनुभबी प्लेयर को ही लेने वाला है।
हर एक टीम अपने ऑप्शन में जाने से पहले अपनी टीम के पिछले 6 प्लेयर को रख सकते हैं। तो इस बार आईपीएल 2025 में ऑप्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के टीम अपने टीम में कुल 4 प्लेयर को वापसी करा है, और यह चार प्लेयर को खरीदने में CSK का 47 करोड़ रूपीस चला गया है। अभी बोला जा रहा है कि सीएसके के बोर्ड अभी 73 करोड़ रूपीस लेकर आईपीएल 2025 एक्शन में जाएंगे और वह लोग ज्यादा से ज्यादा अनुभवी प्लेयर को ही आईपीएल 2025 के लिए अपने टीम में लेने का प्रयास करेंगे।
हालांकि ऑप्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के टीम डेविड कन्वे एवं मथिशा पथिराना को अपने टीम में रखने का बहुत प्रयास करेंगे यह वोट से जाना गया है।
और पढ़ें: आईपीएल 2025 कौन से चैनल पर आएगा?
सीएसके टीम का प्लेयर लिस्ट 2025 (CSK Team Ka Player List)
सीएसके अपनी टीम में 2025 के लिए अभी तक सिर्फ चार प्लेयर को ही रखने का सिद्धांत लिया है। यह 4 प्लेयर का नाम है: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे ऋतुराज गायकवाड्। हालांकि जब आईपीएल 2025 का ऑप्शन होगा, उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के टीम में आपको बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिल सकता है लेकिन अभी तक वोट से जाना गया है, लेकिन अभी तक सीएसके(CSK) में यह तीन-चार खिलाड़ी ही मौजूद है।
अगर आप पिछले साल के चेन्नई सुपर किंग्स 2024 का प्लेयर लिस्ट देखें तो उसमें आपको एक अच्छा खासा लिस्ट देखने को मिलेगा जो है: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, डेरल मिचेल, रचित रविंद्र, डेविड कन्वे, मिचेल संटनर, मोईन अली, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहीम, महेश टिकासोना etc.
हालांकि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का टीम फाइनल में नहीं जा पाया लेकिन फिर भी सीएसके के टीम पर जो जो प्लेयर थे वह सारे के सारे बहुत ही अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। अंदरूनी खबर से जाना गया है कि पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के इस असफलता के कारण इस बार बोर्ड चाहते हैं की टीम पर कुछ प्लेयर का बदलाव किया जाए। इसीलिए इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल का सिर्फ चार प्लेयर को ही आने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए रखा है।
सीएसके टीम का रिटेन प्लेयर लिस्ट
हर साल की तरह इस साल भी सीएसटी ने अपने पिछले टीम के चार प्लेयर को आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन से पहले 4 प्लेयर को रिटर्न करके रखा है जिनका नाम है: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड एवं शिवम दुबे। अभी तक के तथ्य के अनुसार यह चार दिग्ज प्लेयर को खरीदने में सीएसके को 43 करोड़ रूपीस देना परा।
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा बोर्ड बाकी मेगा एक्शन पर सिर्फ 73 करोड़ रूपीस लेकर उतरेगी जिससे उन लोगों को बाकी टीम के हर एक प्लेयर को खरीदना है वह भी सोच समझकर। तक के खबर के अनुसार सीएसटी ने सिर्फ यह चार प्लेयर को ही रिटर्न किया है हालांकि मेगा ऑप्शन जाते-जाते सब कुछ पता चल जाएगा कि सीएसके के टीम इससे ज्यादा कोई प्लेयर को अपने रिटर्न लिस्ट में रखेगी या नहीं।
चेन्नई सुपर किंग्स का रिलीज प्लेयर 2025
दोस्तों अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स के फैन है तो आप यह जरुर जानते होंगे कि पिछले साल सीएसके के टीम में कौन से 11 प्लेयर को लेकर मैदान में उतरा था। अगर किसी को याद नहीं तो सर्वप्रथम वह 11 खिलाड़ियों के नाम जान लेते हैं: ऋतुराज गायकवाड, डेविड कन्वे, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, मिचेल संटनर, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, रचित रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, बैरल मिचेल, महेश तिगसेना, दीपक चहर, मुस्तफिजुर रहीम, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी।
अगले आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने टीम में चार या पांच प्लेयर को ही रिटर्न करके रखा है और बाकी सारे प्लेयर को रिलीज कर दिए हैं। तो चेन्नई सुपर किंग्स के रिलीज लिस्ट में जिस चीज प्लेयर का नाम है वह लोग है: डेबिट कन्वे अजिंक्य रहाणे, म्युचुअल संतर, मोईन अली, रचित रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, बैरल म्युचुअल, महेश टिकर सुना, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहीम, तुषार देशपांडे, प्रशांत सोलंकी।
और पढ़ें: आईपीएल 2025 का सबसे महंगा प्लेयर कौन है?
सीएसके का फाइनल प्लेयर लिस्ट: आईपीएल 2025
चेन्नई सुपर किंग्स का रिटर्न लिस्ट एवं रिलीज लिस्ट जानने के बाद, सीएसके का फाइनल प्लेयर लिस्ट 2025 (CSK 2025 Ka Player List) में ऊनी प्लेयर का नाम आएंगे जो इस बार आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अंदर खेलेंगे। हालांकि अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा एक्शन नहीं हुआ है इसीलिए चेन्नई सुपर किंग्स का फाइनल लिस्ट में कौन-कौन से प्लेयर है यह बोलना थोड़ा मुश्किल है।
लेकिन अभी तक की खबर अनुसार सीएसके 2025 के फाइनल लिस्ट में जिस दिन प्लेयर का नाम है वह लोग है: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे ए, महिष पतिरान।
निष्कर्ष
दोस्तों आईपीएल मेगा एक्शन 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स 2025 का प्लेयर लिस्ट को बोलना संभव नहीं है। लेकिन अगर कोई भी चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल प्लेयर लिस्ट 2025 के बाद करें तो उसमें अभी तक सिर्फ पांच ही प्लेयर का नाम आएगा जो चेन्नई सुपर किंग्स में रिटर्न किया हुआ है और यह नाम आपको इसलिए के ऊपर में दिख रहा होगा। इसके अलावा अगर आप आने वाले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का जो टीम लिस्ट है उसको देखना चाहते हैं तो आप जरूर हमारी इसलिए को लगातार विजिट करें जिससे जब भी आईपीएल का मेगा ऑप्शन हो तब हम लोग इस लिस्ट को अपडेट करेंगे एवं आप भी चेन्नई सुपर किंग्स के हर एक प्लेयर का नाम जान जाएंगे।