भारत बनाम बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज 2024

भारत बनाम बांग्लादेश का दो मैच का टेस्ट सीरीज के अंदर भारत को पहले मैच हीं जीत मिल गया। अगर आपने पहले टेस्ट को देखा। तो आपको पता होगा कि दोनों इनिंग्स मिलकर भारत में कुल 3 सेंचुरी आ चुके हैं, जिसमें पहला शतक किया रवि चंद्र अश्विन ने पहले इनिंग्स में और बाकी दो शतक दूसरे इनिंग्स में ऋषभ पंत एवं शुभमन गील के बल्ले से आया।

अगर आप टेस्ट रैंकिंग में बांग्लादेश को देख तो बांग्लादेश का नंबर भारत से बहुत ही नीचे है। लेकिन बांग्लादेश का पिछला टेस्ट सीरीज जो पाकिस्तान के विरुद्ध था उसको देखते हुए बहुत सारे लोग यह बोल रहे थे कि बांग्लादेश का टीम इस बार भारत में आकर टेस्ट मैच में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेगा।

भारत बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज जहां पर भारत ने पहले टेस्ट में जीत हासिल कर चुके हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश में टॉर्च जीत कर इंडिया को बात करने के लिए माता दिया जिसमें भारत ने पहले इनिंग्स में ही 376 रन कर बैठे। उसके बाद जब बांग्लादेश के टीम बैटिंग करने आए तब वह लोग सिर्फ 149 और ही कर पाया और क्रिकेटिंग भाषा में फॉलो वन में आ गया। लेकिन भारत का टीम बांग्लादेश को फॉलो वन पर ना डाल के फिर से बैटिंग करने आया और उसके बाद 4 विकेट के बदलत भारत ने 287 रन कर बैठे।

उसके बाद दूसरे इनिंग्स के लिए बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट भारत ने दिया। लेकिन जब बांग्लादेश में टीम दूसरे इनिंग्स के लिए बैटिंग करने के लिए उतरे तब वह लोग सिर्फ 234 रन करके ही ऑल आउट हो गया जिसमें बांग्लादेश टीम का कप्तान संतो ने 127 गेंद में सिर्फ 82 रन करे।

और परे: क्रिकेट का हर लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में जाने

इसी स्कोर के साथ बांग्लादेश का टीम भारत से 280 से रन से हार कर इस दो मैच के टेस्ट सीरीज में भारत को 1-0 से जीता दिया।

इस पहले टेस्ट मैच में “मैन ऑफ द मेच” के तौर पर रविचंद्र अश्विन को चुना गया क्योंकि उन्होंने पहले इनिंग्स में शतक बनाने के साथ-साथ कोई सात विकेट ले गया. इस वजह से आईसीसी एवं बीसीसीआई के निर्देश अनुसार पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द मैच के तौर पर चुना गया।

पहला टेस्ट के बाद भारत बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर 2024 को शुरू होने जा रहा है इसके पहले बांग्लादेश का सीनियर प्लेयर सकीबुल हसन ने डिक्लेयर कर दिया है कि वह टेस्ट सीरीज से अफसर लेना चाहते हैं लेकिन एक शर्त पर।

अगर आप बांग्लादेश का शेड्यूल देखे तो भारत एवं बांग्लादेश का यह टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के साथ बांग्लादेश का टीम तीन टेस्ट मैच खेलेगा वह भी अपने देश में। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऊपर एक अनुरोध रखा है कि अगर उनको करी से करी सुरक्षा दिया जाए तो वह बांग्लादेश में जाकर यह तीन टेस्ट खेल कर अपना अवसर लेंगे नहीं तो भारत के विरोधी दो टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट होगा।

अंततः एक भारतीय होने के कारण हम लोग यह जरूर चाहेंगे कि भारत बांग्लादेश के विरुद्ध जैसे पहले टेस्ट में जीत हासिल किया है ठीक वैसे ही दूसरे टेस्ट में भी जीत हासिल करें। क्योंकि अभी जो भी टेस्ट मैच हो रहा है वह आईसीसी चैंपियंस टेस्ट सीरीज के अंदर ही होने वाला है जिसका फाइनल 2025 एवं 26 के बीच होगा।

हमारे Telegram Channel मैं Join करें: 👉 Join Now

Leave a Comment