आईपीएल किस चैनल पर आएगा 2025

आईपीएल हमेशा से ही लोगों के मन में एक जनप्रिय खेल होता आ रहा है। और इस बार का यह आईपीएल(IPL) 2025 18 वी सीजन चल रहा है, जो एक बात को दर्शाता है कि लोग इस टूर्नामेंट को कितना पसंद करता है।

पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी IPL 2025 मैं 10 टीम खेलने वाला है जो पिछले कुछ सालों से आईपीएल को और भी जनक प्रयोग कर दिया। लेकिन क्या आपके मन में एक सवाल आता है कि इस सोमवार का इंडियन प्रीमियर लीग का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है।

आईपीएल किस चैनल में देखें

तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देते हे इस बार का आईपीएल 2025 का हर एक मैच का सीधा प्रसारण आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर JioCinema ऐप को डाउनलोड करके फ्री में देख सकते हैं।

सिर्फ यही नहीं अगर आप पिछले दो-तीन सालों से आईपीएल की हर एक मैच को देखते आ रहे हैं तो आपको यह देखने को मिलेगा कि आईपीएल का हर एक सीजन या तो जिओ सिनेमा या फिर डिजनी प्लस हॉटस्टार में देखने को मिल जाता है।

आईपीएल कौन से चैनल पर दिखा रहा है

लेकिन आप में से कुछ लोग आईपीएल के इस जनप्रियता को देखते हुए हर एक मैच का आनंद अपने टीवी में भी देखना पसंद करते होंगे। उन लोगों के लिए इस बार का इंडियन प्रीमियर लीग 2024 Star Sports 1 के चैनल पर देखने को मिलेगा। हालांकि यह चैनल अलग-अलग ब्रॉडकास्ट डिस्ट्रीब्यूटर के अंदर अलग-अलग चैनल नंबर से आता है।

तो अगर आप इस बार का टाटा आईपीएल का हर एक मैच अपने टीवी में देखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए टेबल को देखकर आपके ब्रॉडकास्ट ऑपरेटर के अंतर्गत उस चैनल का नंबर जान सकते हैं।

ब्रॉडकास्ट ऑपरेटर का नामचैनल का नामचैनल नंबर
1.Airtel DTHStar Sports 1277
2.Dish TVStar Sports 1649
3.Tata PlayStar Sports 1455
4.VideoconStar Sports 1603
टाटा आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट चैनल

ऊपर दिए गए यह सारे ब्रॉडकास्टिंग ऑपरेटर में IPL का मैच देखने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा। लेकिन दोस्तों इंडिया में जो फ्री डिश है उसमें आईपीएल को किस चैनल में दिखाया जाता है क्या आप उसके बारे में जानते हैं।

क्योंकि फ्री डिश में कुछ भी देखने के लिए पहचान नहीं लगता है तो बाकी सारे ब्रॉडकास्टिंग ऑपरेटर की तुलना में अगर फ्री डिश में आईपीएल को मुफ्त में देखने को मिल जाता है तो उससे अच्छा और क्या ही होगा।

क्या आप यह जानते हैं कि इस आईपीएल 2024 का सबसे महंगा प्लेयर का नाम क्या है...

भारत में फ्री डिश के अंदर आईपीएल किस चैनल पर आएगा

भारत में जिस चीज के घर में फ्री डिश है वह भी इस बार इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का हर एक मैच को फ्री में आनंद ले सकते हैं। क्योंकि DD Free Dish में DD Sports एवं DD National चैनल तो होता ही होगा।

इस बार फ्री डिश में टाटा आईपीएल को देखने के लिए आप डीडी स्पोर्ट्स एवं डीडी नेशनल चैनल के द्वारा देख सकते हैं और यह तो चैनल बिल्कुल मुफ्त में हर एक डीडी फ्री डिश में आता है।

आप आईपीएल को दिखाने वाला चैनल का नाम जानने के पश्चात क्या आप यह जानते हैं कि आईपीएल का हर एक मैच कब से शुरू होता है। असल में दोस्तों हर रोज ज्यादा से ज्यादा दो ही आईपीएल मैच होता है तो जिस दिन दो आईपीएल मैच होता है उसे दिन आपको दोपहर 3:00 बजे को एक मैच एवं दूसरा मैच रात 7:00 बजे देखने को मिलेगा। लेकिन जिस दिन सिर्फ एक ही मैच होता है उसे दिन वह आईपीएल मैच रात 7:00 वज्ञे से ही आपको देखने को मिलेगा।

तो आप आप डीडी फ्री डिश हो या फिर अन्य कोई भी टेलीकॉम ब्रॉडकास्टिंग ऑपरेटिंग क्यों ना हो, इस लेख के जरिए आप यह जान गए होंगे की इस बार का टाटा आईपीएल 2024 किस चैनल में दिख रहा है।

Leave a Comment