आईपीएल का सबसे धीमा शतक

आजकल किसी भी t20 मैच में अक्सर ही किसी ना किसी खिलाड़ी शतक बना ही लेता है। ठीक ऐसे ही आईपीएल 2024 में हो रहा है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि कौन से प्लेयर कौन सी टीम की विरुद्ध शतक बना रहा है एवं यह शतक कितने गेंद में आया है।

इस बार IPL 2024 मैं ऐसा ही एक रिकॉर्ड हुआ जहां पर एक ही मैच में दोनों टीम का ओपनर शतक कर बैठे। यह मैच था 6 अप्रैल 2024 को राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच। असल में इस लेख में हम लोग इस मैच का बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसी मैच में पूरे आईपीएल का 17 सीजन में से सबसे धीमा शतक आया है और यह शतक क्रिकेट का किंग विराट कोहली के बेड से ही आया है।

विराट कोहली जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम से खेलता है एवं फाफ डू प्लेसी के साथ 2024 आईपीएल में ओपन भी कर रहा है। इसके साथ-साथ दूसरी और राजस्थान रॉयल्स का ओपनर जस बटलर भी इसी मैच में एक शानदार शतक बनाकर आरसीबी को हरा दिया।

आईपीएल में सबसे धीमा शतक किसने बनाया

आईपीएल का धीमा शतक

आपको एक बात जानकर जरूर हैरानी होगा कि आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक आया है आरसीबी के टीम से एवं इस प्लेयर का नाम है विराट कोहली, जो 67 बॉल में आईपीएल 2024 का पांचवा मैच में शतक किया।

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही RCB टीम का फैन फॉलोइंग मुंबई इंडियंस को पार करके आईपीएल का सबसे ज्यादा जनक प्लेयर टीम हो गया है। लेकिन इसके बावजूद भी आरसीबी 5 मैच में सिर्फ एक ही मैच जीत पाया और इसमें से तीन मैच में ही विराट कोहली का स्कोर 50 से ज्यादा था। ठीक जैसे 6 अप्रैल का मैच हुआ था। एस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का टीम 20 ओवर में विराट कोहली का 72 गेंद में 113 रन करने के बावजूद भी सिर्फ 183 रन ही कर पाया।

और पढ़ें: आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी का नाम क्या है?

आजकल की ट्रेन के अनुसार आईपीएल के किसी भी मैच में 180 रन जीतने के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है। और इसी चीज को मानते हुए ही राजस्थान रॉयल्स का टीम 19.1 ओवर में ही इस रन को बहुत आसानी से पार करके उनका चोथा जीत हासिल कर लिया। और यह मैच जीतने के साथ-साथ ही राजस्थान रॉयल्स का टीम इस आईपीएल 2024 का लिस्ट में एक नंबर पर पहुंच गया है।

तो यह था विराट कोहली(Virat Kohli) का सबसे दीवार शतक जो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बोल खाकर शतक बनाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप शक को ना लेकर कोई भी अर्थ शतक का रिकॉर्ड की बात करें तो उसमें भी कई सारे दिग्गज प्रहार का लाभ आता है।

हमारे Telegram Channel मैं Join करें: 👉 Join Now

असल में देखा जाए तो यह शक एवं अर्धशतक कितनी धीमे और कितना फास्ट होगा वह पूरा ही निर्भर करता है दो चीज के ऊपर। सुबह से एक है बीच का अवस्था एवं दूसरा है उसे मैच में टीम का अवस्था।

क्योंकि अगर ऐसा होता है कि एक मैच चलने के समय अचानक से दो-तीन विकेट लगातार गिर जाता है तो जो भी बल्लेबाज पिच पर रहता है उसका दायित्व होता है कि उसे मैच को बधाई रखने के लिए रुक-रुक कर खेल। तो इसी बीच अगर किसी का शक हो जाता है तो वह क होगी बहुत धीमा हि होगा।

इसलिए किसी भी प्लेयर का कोई भी सेंचुरी का रिकॉर्ड देखकर आप किसी भी प्लेयर को जज नहीं कर सकते हैं। क्योंकि किसी भी सिचुएशन में कोई भी प्लेयर शतक या फिर अर्धशतक को देखकर बिना मैच देख उसे मैच के बारे में या फिर किसी भी शक के बारे में कुछ कमेंट कर ही नहीं सकते।

Leave a Comment