आजकल के टी-20 क्रिकेट के जमाने में क्या आप यह जानना चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय 20-20 क्रिकेट दुनिया का बादशाह कौन से खिलाड़ी को माना जाता है।
क्रिकेट के दुनिया में T20 एक आधुनिक तरीके का क्रिकेट मैच है जिसमें कोई भी बल्लेबाज किसी भी गेंद पर चौकी या छक्के मार सकते हैं। लेकिन यह सारे बैट्समैन में से ऐसा कोई एक बैट्समैनत तो होगा जिसको हम लोग T20 क्रिकेट मैच का किंग बुला सकते हैं। जी हां अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में बहुत सारे अच्छे बल्लेबाज आज तक आए हैं लेकिन उनमें से कुछ चुने गए बैट्समैन को ही T20 क्रिकेट के लिए खतरनाक बैट्समैन माना जाता है।
और यह सारे बैट्समैन में से किसी भी एक बैट्समैन को ही आप अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट मैच का बादशाह बुला सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट का बादशाह | T20 Cricket Ka Badshah Kaun Hai
आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीस बैट्समैन को हम लोग T20 के दिग्गज खिलाड़ियों के लिस्ट में डालेंगे वह सारे बैट्समैन जो T20 में बहुत सारे छक्के एवं चोके मारने के साथ-साथ t20 के लिए एक अच्छा ऑलराउंड भी हो सकता है, एवं इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय T20 मैच के लिए यह सारे बल्लेबाज बहुत जनप्रिय भी है।
टी20 क्रिकेट में बादशाह का खिताब पाने वाले सारे बैट्समैन का नाम है: क्रिस गेल, रोहित शर्मा, रसिद खान, बाबर आजम।
क्रिस गेल: t20 क्रिकेट का किंग
वेस्ट इंडीज के प्रमुख बल्लेबाज क्रिस गेल को क्रिकेट का बादशाह, क्रिकेट का किंग के होने के साथ-साथ नया क्रिकेट युग का शुरुआत करने वाला क्रिकेटर भी माना जाता है।
इस प्लेयर को t20 क्रिकेट का असली बादशाह बोलने के पीछे बहुत सारे कारण है जिसमें से सर्वप्रथम आता है उनका प्रदर्शन। टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल एक ऐसा बल्लेबाज है जो t20 क्रिकेट के इतिहास में 1000 छक्के सबसे तेज एवं सबसे पहले मर चुके हैं।
इसको छोड़कर क्रिस गेल अपने t20 करियर में 14000 से ज्यादा रन बना चुके हैं एवं आईपीएल जैसे बड़े लीग में दो बार ऑरेंज कैप का खिताब भी ले चुके हैं। एक बार तो ऐसा हुआ कि उन्होंने आईपीएल की एक मैच में बैटिंग करते हुए एक नवाज 175 रन का पारी खेल लिया जिसमें टीम इन आरसीबी का स्कोर हो गया था 275 के ऊपर।
इसके अलावा वह अपने t20 क्रिकेट के पिछले कुछ वर्षों में वह ऑलराउंडर के तौर पर भी खेल चुके हैं जहां पर उनको अच्छा खासा विकेट भी मिल रहा था इसी वजह से हम लोग वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, क्रिस गेल को t20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं एवं अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट का किंग भी क्रिस गेल को ही बोला जाता है।
यह भी परे: भारत के वनडे एवं T20 क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड।
रोहित शर्मा: भारत के लिए T20 बादशाह
भारत के टीम आजकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिस वजह से आज भारत का टीम एक नंबर T20 टीम खेला जाता है। इतने अच्छे टीम में सभाबतइ एक या दो ऐसे बैट्समैन होंगे जो तावर तोड़ बल्लेबाज करते हे जिसमें से एक है रोहित शर्मा।
हालांकि 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली समेत रोहित शर्मा भी t20 से अफसर ले चुके हैं लेकिन फिर भी अगर हम लोग पिछले हर एक T20 परी को देखें तो भारत के लिए रोहित शर्मा एक अनु के बल्लेबाज रह चुके हैं जो T20 में 2864 रन बन चुके हैं।
भारत के लिए T20 में सफेद बाल का किंग रोहित शर्मा को ही माना जाता है इसलिए उनका नाम हिटमैन पर चुका है। वह अपने T20 करियर में 133 छक्के मार चुके हैं एवं भारत की तरफ से विराट कोहली के पीछे एकमात्र रोहित शर्मा ही है जो 26 अर्थशतक अंतर्राष्ट्रीय T20 में बना लिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के टीम में खेलते हुए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिस वजह से उनको मुंबई इंडियंस का कप्तान भी बनाया गया था। यह सारे कारण वर्ष ही रोहित शर्मा को भारतीय T20 क्रिकेट मैच का असली बादशाह के रूप में माना जाता है।
राशिद खान: अफगानिस्तान T20 क्रिकेट का किंग
वर्तमान अफगानिस्तान के T20 टीम का ऑलराउंडर राशिद खान को हम लोग तीसरे नंबर पर रखे हैं क्योंकि उनके जैसा प्रभावी ऑलराउंडर वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय T20 स्तर पर बहुत कम ही है।
कोई भी T20 मैच में सबसे ज्यादा प्रभाव बैट्समैन को ही दिया जाता है लेकिन अगर आप किसी भी गेंदबाज को प्ले जो T20 क्रिकेट में बहुत ज्यादा प्रभाव फैल चुके हैं तो वह है अफगानिस्तान के राशिद खान। इनका उम्र अभी 26 साल है और इस उम्र में वह अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में कुल 93 मैच खेल कर 153 विकेट ले चुके हैं और इसमें इनका औसत है 6.02 रन।
राशिद खान अंतरराष्ट्रीय T20 स्तर पर एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने पहली बार यह प्रमाण किया है कि T20 गेम सिर्फ बल्लेबाज के ही नहीं बल्कि इसमें गेंद पास का भी बहुत भूमिका रहता है।
राशिद खान एक ऐसा खिलाड़ी है जो बहुत ही कम उम्र में ही अफगानिस्तान टीम के कप्तान बन चुके हैं एवं अभी तक उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में आयरलैंड के विरुद्ध कर बॉल में चार विकेट लिया था वह भी 2019 में। अफगानिस्तान के इस बादशाह खिलाड़ी आईपीएल में भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वह अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के टीम पर खेल रहे हे सनराइजर्स के टीम दो-तीन बार आईपीएल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
पाकिस्तान के प्रमुख T20 बल्लेबाज: बाबर आजम
इस लिस्ट में और भी बहुत सारे अच्छे-अच्छे बैट्समैन आ सकते थे लेकिन हम लोग यहां पर पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर आए क्योंकि उनके अंदर अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेलने का जो प्रतिभा है वह बहुत कम बैट्समैन के अंदर ही देखा जाता है।
हालांकि इनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा जैसे नहीं है लेकिन फिर भी पाकिस्तान के लिए यह बैट्समैन T20 का किंग ही बोल सकते हैं। बाबर आजम अभी तक अपने करियर में कुल 123 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 4145 रन बनाए हैं और इसमें सर्वाधिक स्कोर है 122 रन।
अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार पाकिस्तान के यह बादशाह खिलाड़ी अभी तक 27 टीम में खेल चुके हैं और सारे टीम के लिए ही उन्होंने अभी तक बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।
इसके अलावा अगर आप पाकिस्तान सुपर लीग के बात करें तो इसमें बाबर आजम ने कुल 90 मार्च मैच खेले हैं जहां पर उन्होंने 3504 रन करके पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाला पीएसएल में बैट्समैन बने हैं। यह सारे रिकॉर्ड देखते हुए ही हम लोग बाबर आजम को इस लिस्ट में डाले हैं जिनको पाकिस्तान के लोग उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच के लिए किंग के तौर पर मानते हैं।
FAQs
T20 क्रिकेट मैच का असली बादशाह कौन है?
टी20 क्रिकेट मैच का असली बादशाह का नाम है क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज का ओपनर)।
भारतीय T20 क्रिकेट का किंग किसको बोलना चाहता है?
भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का द हिट मैन यानी कि रोहित शर्मा को बोला जाता है।