वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 प्वाइंट टेबल

अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 23-2025 के फाइनल में जाने के लिए हर एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम बहुत सारे टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है हर एक अंतरराष्ट्रीय टीम का लक्ष्य है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में भाग लेना।

जी हां क्योंकि हर एक टीम चाहते हैं वह अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को खेलें। लेकिन इस बीच हम लोग यह जरूर जानना चाहेंगे यह जो टेस्ट चैंपियनशिप का मैच हो रहा है, इसका अंक तालिका क्या है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का प्वाइंट्स टेबल 2025

दोस्तों आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत जो मैच हो रहा है इसका प्वाइंट्स टेबल नीचे दिया गया है।

SL No.टीम का नामकुल मैचमैच जीता मैच हारामैच ड्रॉप्वाइंट्सपी.सी.टी
1. इंडिया1611057.29
2.ऑस्ट्रेलिया1410260.71
3.श्री लंका116045.45
4.साउथ अफ्रीका107663.33
5. न्यू जीलैंड136944.23
6.इंग्लैंड2111445.24
7.बांग्लादे124531.25
8.पाकिस्तान104033.33
9. वेस्ट इंडीज113224.24

दोस्तों यह है आईसीसी का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का प्वाइंट्स टेबल जिसके जरिए हम लोग देख सकते हैं अभी तक इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कौन से टीम ऊपर दो-तीन नंबर पर है। ऊपर लिस्ट में जो 10 टीम का नाम दिया गया है इसी 10 टीम में से कोई भी दो टीम 2025 में 2023-25 का जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हो रहा है उसका फाइनल खेलने वाला है।

अभी तक आपने इस टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल को जरूर देखा है लेकिन क्या हम में से हर कोई यह जानता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्या है एवं इसको क्यों आईसीसी के द्वारा खिलवाया जा रहा है। तो चलिए अभी यह सारे सवाल का जवाब जानते हैं।

यह भी जान लीजिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड क्या-क्या है?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्या है?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप आईसीसी के द्वारा आयोजित किया गया एक टेस्ट वर्ल्ड कप सीरीज है, जिसके अंतर्गत विश्व के हर एक अंतरराष्ट्रीय टीम 3 साल हर एक टीम के विरोध टेस्ट सीरीज खेलने के बाद जिस टीम के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स होता है वह ही इस टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता घोषित किया जाता है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का प्वाइंट्स टेबल जो 2023-25 के अंतर्गत कौन सा टीम कितना अच्छा टेस्ट मैच खेलता है यह दर्शाता है।

हम लोगों ने T20 वर्ल्ड कप तथा वनडे वर्ल्ड कप को तो जरूर देखा होगा, ठीक इसी तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी एक ऐसा ही टूर्नामेंट है। T20 एवं वनडे मैच कम ओवर का होने के कारण वह सिर्फ 30 से 40 दिन के अंदर ही इसका वर्ल्ड कप खेला जा सकता है।

लेकिन अगर आप टेस्ट में इसके बाद करें तो एक टेस्ट मैच पूरा होने में ही सिर्फ पांच दिन लगता है, तो अगर एक टेस्ट मैच का वर्ल्ड कप आयोजित किया जाए तो इसका खेल स्वाभाविक अवस्था में शेष होने के लिए चार से पांच महीना लगेगा, जो बहुत ही ज्यादा टाइम है। इसीलिए आईसीसी ने टेस्ट मैच का वर्ल्ड कप खेलने का जो सपना देखा है वह पूरा होने के लिए अगर आईसीसी 3 साल लेता है, तो इसके बीच हर एक अंतरराष्ट्रीय टीम T20 तथा वनडे मैच भी बड़े आराम से खेल सकता है।

अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चैंपियनशिप का सीजन चल रहा है जो 2023 से 2025 के बीच होने वाला है। इसको छोड़कर इससे पहले दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हुआ था जो 2019 से 2021 एवं 2021 से 2023 के बीच हुआ था जिसमें भारत के टीम दोनों बार ही फाइनल मैच में गए थे।

इस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2030-25 में कुल 9 टीम खेल रहा है और इस टूर्नामेंट में कुल 70 मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कुल 3 साल का होता है, और यह टूर्नामेंट भी 16 जून 2023 से 15 जून 2025 के बीच होगा।

WTC 2025 कब है?

अभी तक इस लेख में हम लोग यह जरूर जान चुके हैं कि वर्ल्ड का टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का 2025 में ही होने वाला है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 11 जून 2025 को खेला जाएगा जो लेट्स के मैदान में होगा। यह मैच 11 जून 2025 से 15 जून 2025 के बीच टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल में जो दो टीम रहेगी यह दोनों के बीच होगा।

हालांकि यह मैच लंदन में खेला जाएगा लेकिन फिर भी अगर आप भारतीय समय की नजरिया से देखे तो यह मैच 11 जून 2025 को सुबह 11:00 शुरू होगा एवं इसका लंच टाइम होगा 1:00 से 1:40 के बीच। एवं इसका चाय का समय होगा 3:40 से 4:00 के बीच। यह मैच खत्म होने का समय है शाम 6:00 वजे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं

अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का जो 2023-25 का जो सीजन चल रहा है इसमें अभी तक कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं हो चुके हैं जो हर एक को जानना बहुत ही जरूरी है।

  • ऊपर दिए गए प्वाइंट्स टेबल में जिस टीम का पॉइंट सबसे ज्यादा होगा वही दो टीम WTC 2025 के फाइनल में जाएगा।
  • इस टेस्ट चैंपियनशिप 2023 25 के अंतर्गत जो भी टीम धीमा ओवर करेगा उसे टीम को हर एक ओवर के हिसाब से एक पॉइंट घटा दी जाएगी।
  • इस सीजन में पाकिस्तान के टीम को 6 पॉइंट का घाट थी मिला है वह भी धीमा ओवर करने की वजह से जो टेस्ट बांग्लादेश के विरुद्ध खेला गया था।
  • इसी टेस्ट में बांग्लादेश के टीम को भी 3 पॉइंट का घटती मिला है वह भी धीमा ओवर करवाने के लिए।
  • आईसीसी के ईस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आयरलैंड, अफगानिस्तान एवं जिंबॉब्वे का टीम हिस्सा नहीं ले रहा है।
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम को विन 10 पॉइंट का पेनल्टी मिला है जो इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे टेस्ट में धीमा ओवर करवाने के वजह से।
  • इसके साथ-साथ भारत के टीम को भी दो पॉइंट का पेनल्टी मिला साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहले टेस्ट में।
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पांच मैच के टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 19 पॉइंट का घटती देखने को मिला धीमा ओवर करवाने के वजह से।
  • पाकिस्तान को और एक बार दो पॉइंट का कट्टी मिला है ऑस्ट्रेलिया के विरोध धीमा ओवर करवाने के कारन।

आजकल की इस T20 एवं वनडे के जमाने में बहुत सारे लोग टेस्ट क्रिकेट को इतना पसंद नहीं करते हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने यह सिद्धांत लिया है कि अभी T20 एवं वनडे जैसा वर्ल्ड कप टेस्ट मैच में भी होगा जिसका सीरीज 3 साल लगाकर किया जाएगा।

Leave a Comment